चित्रकूट, अगस्त 7 -- चित्रकूट, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के लिए तैयारियां चल रही है। जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिक संख्या में वादों के निस्तारण पर जोर दिया है। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि अगले महीने 13 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन है। जिसमें अधिक से अधिक वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते से करना है। सभी अधिकारी इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से अपेक्षा किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित ऐसे मामले जिनको लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके, उनको अधिक से अधिक चिन्हित कर संबंधित पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराएं। इसके साथ ही लो...