चित्रकूट, फरवरी 14 -- चित्रकूट, संवाददाता। अगले माह आठ मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर अभी से ही तैयारियां तेज कर दी गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने सभी नोडल एवं राजस्व अधिकारियों के साथ ही पहली बैठक कर तैयारियों पर चर्चा किया। जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण पर जोर दिया। इसमें शमनीय अपराधिक वाद, धारा-138, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, श्रम, बैंक वसूली, विद्युत अधिनियम और जल, सर्विस मैटर्स, परिवारिक व वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, राजस्व, चकबंदी, किराएदारी, सुखाधिकार, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल, मनी वसूली, विनिर्दिष्ट अनुतोष, मोटर वाहन ई-चालान, लघु अपराधिक वाद, प्री-लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वा...