चित्रकूट, अगस्त 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित काली घाटी में खंभेश्वर आश्रम के समीप शनिवार को तड़के मवेशी चोरी करने आए बदमाश गिरोह से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। दोनो तरफ से फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है। पुलिस ने पांच बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया है। घायल दोनो बदमाशों व सिपाही को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिले में इधर लगातार एक माह से सर्वाधिक ग्रामीण अंचलों में बदमाशों व चोर गैंग की धमाचौकड़ी की चर्चाएं लोगों के बीच छाई रही है। कई गांवों में लामबंद ग्रामीणों ने संदिग्धों के नजर आने पर लाठी-डंडे लेकर खदेड़ा भी है। फिर भी पुलिस इसे महज अफवाह ही मानकर चल रही थी। शनिवार की शाम पुलिस को जानकारी हुई कि पशु चोर गैंग के सदस्यों ने कुछ मवेशियो...