चित्रकूट, फरवरी 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान से लौटे श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़ी है। प्रयागराज महाकुंभ से बुधवार की देर शाम नौ बजे के बाद वाहनों की लंबी लाइनें हाईवे पर लगी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ और सहालग की वजह से जगह-जगह जाम के हालात भी बने रहे। यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए वाहनों को रोक-रोककर निकाला। माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु झांसी-मिर्जापुर हाईवे के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे। बुधवार को दिन भर हाईवे में यातायात सामान्य रहा। लेकिन देर शाम प्रयागराज से वापस वाहनों के लौटने की वजह से हाईवे में लाइन लगी रही। आधी रात तक शहर के भीतर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। खास बात यह है कि बुधवार को सह...