चित्रकूट, फरवरी 7 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में दूसरे प्रांतों से श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ पहुंच रही है। मौनी अमावस्या के तीन दिन पहले से ही तपोभूमि गुलजार चल रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी रही कि प्रशासन को संभालना मुश्किल पड़ गया था। मौजूदा समय पर अब भी काफी श्रद्धालु पहुंच रहे है। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल तक से काफी श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में आना हुआ है। श्रद्धालु रामघाट में मंदाकिनी स्नान कर राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे है। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन पूजन कर परिक्रमा लगा रहे है। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, सती अनुसुइया...