चित्रकूट, जुलाई 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। मारकुंडी थाना के ददरीमाफी वन बीट के भेडा में काम कर रहे मजदूरों को बदमाशों द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। एक नए डकैत गैंग के पाठा क्षेत्र के जंगल में घूमने की चर्चाओं के बीच मजदूरों को बंधक बनाने की सूचना से सनसनी फैल गई। एसपी अरुण कुमार सिंह कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस टीमों ने जंगल में करीब चार किमी के दायरे में कांबिंग की। डकैतों का पता नहीं चला। बाद में पता चला कि वन विभाग के वॉचर की गलत सूचना से हड़कंप मचा था। वन विभाग का इस समय पौधरोपण अभियान चल रहा है। मारकुंडी रेंज के ददरीमाफी गांव के भेडा में शुक्रवार को जंगल में मजदूर काम कर रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान कोई काला कपड़ा पहने व्यक्ति मजदूरों को नजर आया, जिस पर कुछ मजदूरों ने वन विभाग के वॉचर को जानकारी दी। उसने ...