चित्रकूट, अगस्त 21 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में भादौं माह की अमावस्या से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया है। फिलहाल अभी पैदल श्रद्धालु पहुंच रहे है। अमावस्या में इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना को देखते हुए यूपी-एमपी प्रशासन ने अपनी-अपनी तरफ पहले से ही इंतजाम किए है। प्रशासन ने प्रमुख चौराहों की सजावट के साथ ही कई जगह रंग-बिरंगी रोशनी बिखेर रही लाइटों के साथ गेट भी बनवाए है। भादौं माह के अमावस्या मेला का धर्मनगरी चित्रकूट में अधिक महत्व माना जाता है। इस बार 22 व 23 अगस्त दो दिन अमावस्या मानी जा रही है। फलस्वरुप जिला प्रशासन ने अमावस्या के एक दिन पहले 21 अगस्त गुरुवार से ही तैयारियां कर ली है। आगामी 25 अगस्त की आधी रात तक मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जा चुकी है। इधर प...