चित्रकूट, नवम्बर 8 -- चित्रकूट, संवाददाता। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह गांव स्थित पेट्रोलपंप के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में छह दिन पहले बोलेरो व रोड़वेज की भिडंत में घायल किशोर ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौतें हो चुकी है। अभी तीन घायलों का प्रयागराज में इलाज चल रहा है। बीते दो नवंबर की देर शाम करीब साढ़े नौ बजे बोलेरो व रोड़वेज बस टकराई थी। बोलेरो में मुख्यालय कर्वी से सटे गढ़ीवा गांव के मजरा कैंप का पुरवा निवासी राजा भइया अपनी पत्नी शोभा, बेटे मोहित, सुभाष, बेटी संध्या के अलावा भाई अर्जुन के बेटे रोहित, ओमकार व बेटी अभिलाषा सवार थे। यह सभी बोलेरो से रविवार को बहिल पुरवा थाना क्षेत्र के ऐचवारा गांव गए थे। यहां राजाभइया व अर्जुन की एक ही घर में ससुराल है। दोनो लोग आपस में सगे साढू भाई है। इ...