चित्रकूट, नवम्बर 19 -- मुख्यालय कर्वी के सिविल लाइन स्थित बैंक में बेटियों के साथ पैसा निकालने आई वृद्धा ने बैंक के नीचे ही अचानक हालत बिगड़ने के साथ दम तोड़ दिया। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के छिपनी बाहर खेड़ा की रहने वाली 85 वर्षीया बसदेइया कई दिन से बीमार चल रही थी। अचानक गिरने से उसके पैर में चोट भी आ गई थी। उसके तीन बेटियां है। बुधवार को इलाज के लिए पैसा निकलवाने उसे लेकर दो बेटियां लीला देवी व सुशीला देवी बैंक आई थीं। दोपहर में दोनों उसे लेकर बैंक पहुंची। लेकिन बैंक ऊपरी फ्लोर पर संचालित होने से बसदेइया को नीचे ही रोककर बेटी लीला देवी बैंक कर्मियों को लेने चली गई। इसी दौरान बसदेइया की अचानक हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। वह बैंके के भीतर भी नहीं जा सकी। बेटी के मुताबिक मां को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिला था। जिसे निकालने के लिए मां ...