चित्रकूट, अक्टूबर 23 -- चित्रकूट, संवाददाता। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित पालदेव व गुप्त गोदावरी के बीच मूरत ध्वज आश्रम के पास गुरुवार को सुबह खेत में अधेड़ का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। मृतक के पास बरामद आधारकार्ड के अनुसार वह यूपी के बागपत जिले का रहने वाला है। बीमारी से परेशान होकर उसने गोली मारकर खुदकुशी की है। गुरुवार को सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी चित्रकूट डीआर शर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद सतना से सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार की अगुवाई में पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने घटना स्थल में छानबीन कर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास उसका आधार कार्ड व सोसाइड नोट बरामद हुआ है। आधारकार्ड के अनुसार मृतक 50 वर्...