चित्रकूट, अगस्त 20 -- चित्रकूट। मुख्यालय कर्वी से सटे चकमाली के पास मंगलवार देर रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन अग्निशमन टीम को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मऊ थाना क्षेत्र के चनहट निवासी 40 वर्षीय रामसजीवन मुख्यालय स्थित प्रयागराज रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास रहते थे। मंगलवार रात कालूपुर पाही निवासी 30 वर्षीय लवकुश उर्फ मोंटी के साथ बाइक से शिवरामपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पीछे की तरफ से भरतकूप जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चकमाली हाईवे पर बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण रहा की बाइक सवार एक युवक ट्रक में फंसकर कई मीटर तक घिसट गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल प...