चित्रकूट, जुलाई 19 -- चित्रकूट, संवाददाता। रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिला गांव के मजरा अतरौली में कुआं में गिरी बकरी को बचाने के चक्कर में नीचे उतरते समय रस्सी टूटने से बृद्ध खुद नीचे जा गिरा। रस्सी टूटने से गिरे पिता को देखकर बेटा कुआं में कूद पड़ा। बेटे को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन बुजुर्ग पिता की कुआं में डूबने से मौत हो गई। अतरौली निवासी 65 वर्षीय लाला की बकरी शुक्रवार को शाम करीब साढ़े सात घर के पास ही गहरे कुएं में जा गिरी। लाला ने देखा तो बकरी को बचाने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में नीचे उतरने लगा। लेकिन बीच में पहुंचते ही रस्सी टूटने से वह कुआं में नीचे जा गिरा। इसी दौरान पहुंचे बेटे ने पिता के कुएं में गिरने पर उसे बचाने के लिए खुद कूद गया। इसी दौरान गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन ग्रामीणों ने कुआं में रस्सी ...