चित्रकूट, जनवरी 29 -- चित्रकूट, संवाददाता। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक पहुंचने से चित्रकूट में बार्डर पर जगह-जगह वाहनों को रोका गया है। सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि प्रयागराज जाने वाले वाहनों को उचित स्थानों पर खड़ा करा दिया। प्रयागराज में भीड़ कम होने पर इन वाहनों को रवाना किया जाएगा। बुधवार को तड़के से ही बांदा से लेकर प्रयागराज बार्डर पर जिले में चार जगह वाहन खड़े कराए गए है। बुधवार को तड़के करीब तीन बजे से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट भरतकूप में प्रयागराज जा रहे वाहन बैरियर पर रोक दिए गए। यहीं पर सैकड़ों वाहन भरतकूप में बनाए गए होल्डिंग एरिया में खड़े हुए है। इसी तरह राजापुर, मऊ, बरगढ़ थाना के मुर्का में भी सैकड़ों वाहनों का रोका गया है। मारकुंडी थाना क्षेत्र के एमपी बार्डर स्थित इटवा डुडैला के पास वाहन रोक दिए...