चित्रकूट, मई 15 -- चित्रकूट, संवाददाता। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने रौली कल्याणपुर में गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत जनचौपाल लगाई। जिसमें लोगों की समस्याएं सुनीं गई। कहा कि चौपाल के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी गरीब व्यक्ति न छूटने पाए। जिनकी झोपड़ी टूटी है, उनको भी आवास दिया जा रहा है। एक दिव्यांग महिला के सामने आने पर उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारी को उसे ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी दिव्यांग परेशान न हो, यह संबंधित विभाग ध्यान रखें। कहा कि अभी हाल ही में भारत से हुए युद्ध में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। प्रधानमंत्री ने बॉर्डर में जाकर जवानों का...