चित्रकूट, जून 21 -- चार दिन पहले चित्रकूट में मऊ कस्बे से परदवां गांव को जोड़ने वाले मार्ग में मडीयरा नाले पर निर्माणाधीन पुल की स्लैब गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। योगी सरकार ने पीडब्ल्यूडी के तीन अवर अभियंता को सस्पेंड कर दिया है। सहायक अभियंता को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा पुलिस ने ठेकेदार और शटरिंग लगाने वाले को हिरासत में लिया है। बतादें कि नाले पर निर्माणाधीन पुल की स्लैब ढालने के दूसरे ही दिन भरभराकर गिर गई थी। पीडब्ल्यूडी की ओर से इस निर्माणाधीन नाले का निर्माण कराया जा रहा था। पुल के पिलर तैयार होने के बाद स्लैब बनाई गई थी। मंगलवार को पुल के एक किनारे की तरफ दो पिलरों के बीच स्लैब ढ़ाली गई थी, जो अगले दिन ही भरभराकर गिर गई।ठेकेदार और शटरिंग लगाने वाले पर दर्ज हुआ था मुकदमा मऊ कस्बे से परदवां जाने...