चित्रकूट, सितम्बर 9 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में बैंकों के आसपास होने वाल टप्पेबाजी जैसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। संबंधित सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों की अगुवाई में पहुंची टीमों ने बैंकों में सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। इसके साथ ही बैंकों में नजर आए संदिग्धों को पूछताछ के बाद हिदायत देते हुए बाहर कर दिया गया। मुख्यालय कर्वी समेत कस्बों और ग्रामीण अंचलों में संचालित बैंकों में सुरक्षा संबंधी चेकिंग के लिए पुलिस टीमें पहुंची। संबंधित सर्किल के सीओ की अगुवाई में थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने इलाके के बैंक व वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। चेकिंग के दौरान बैंक सुरक्षा रजिस्टर को चेक किया गया। बैंकों में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के संबंध में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए...