चित्रकूट, जुलाई 27 -- चित्रकूट। जिले में रविवार को सुबह 11 केन्द्रों पर आर-एआरओ की परीक्षा पुलिस के सख्त सुरक्षा पहरे में शुरु हुई। सुबह से ही केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रत्येक केन्द्र के कक्ष में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। आरओ-एआरओ परीक्षा में पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे है। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए पहले से ही इंतजाम किए है। प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निगरानी के लिए लगाया गया है। मुख्य गेट पर सुबह पहुंचे परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद उनको प्रवेश दिया गया। करीब एक घंटे पहले प्रवेश के बाद निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कर...