चित्रकूट, मार्च 19 -- आगामी त्योहार होली व आदर्श आचार संहिता को लेकर मऊ सीओ जयकरन सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में पीस कमेटी बैठक हुई। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मुस्लिम व हिंदू पक्ष के संभ्रांत नागरिकों के साथ त्योहार होली व रमजान को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान लोगों ने पेयजल की समस्याओं को प्रमुखता से संबंधित अधिकारियों को बताया। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के नियमों के पालन को लेकर भी चर्चाएं की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह, तहसीलदार अखिलेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...