चित्रकूट, मई 3 -- चित्रकूट। संवाददाता पाकिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए कुछ नाबालिगों का इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार और नगर पालिका कर्वी के सभासद की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली में एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार अज्ञात की तलाश की जा रही है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के निबुहा पुरवा का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ नाबालिग पाकिस्तान के समर्थन व हिन्दुस्तान के विरोध में नारेबाजी करते सुनाई व दिखाई दे रहे हैं। मुख्यालय कर्वी के लक्ष्मणपुरी मोहल्ला निवासी सभासद पवन कुमार बद्री ने तहरीर दी। बताया कि निब...