चित्रकूट, जुलाई 16 -- चित्रकूट, संवाददाता। चोरी के एक मुकदमे से नाम हटाने के लिए पांच हजार रुपये घूस लेते रैपुरा थाने के दरोगा शिवसागर दुबे को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बसिंघा निवासी शत्रुघ्न सिंह का नाम चोरी के एक मामले में दर्ज हुआ था। इस मामले की विवेचना रैपुरा थाने के दरोगा शिवसागर दुबे कर रहे थे। शत्रुघ्न ने अपना नाम निकलवाने के लिए दरोगा से संपर्क किया तो उन्होंने पांच हजार रुपयों की मांग की। शत्रुघ्न ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम बांदा से की। उन्होंने रिश्वत मांगने का वीडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए। प्राथमिक जांच में टीम ने मामला सही पाया और ट्रैप करने योजना बनाई। मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से रैपुरा कस्बे में शिवसागर को रुपये देने के लिए बु...