चित्रकूट, अक्टूबर 7 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेला को लेकर जिला प्रशासन ने अब तैयारियां तेज कर दी है। धनतेरस से शुरु होने वाले दीपदान मेला में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के साथ ही व्यवस्थाएं संभालने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। मेला की तैयारियों को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचन्द्र निगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार दीपावली का अमावस्या मेला 20 अक्टूबर को पड़ेगा। शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। यह अपने निर्धारित स्थलों में तैनात रहकर मेला व्यवस्था को संभालेंगे। मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस अधिकारियों से समन्व...