चित्रकूट, अप्रैल 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ में बुधवार की देर रात करीब 11 बजे खनन के दौरान पत्थर खदान धंसकने से तीन मजदूरों समेत कई पोकलैंड व ट्रक मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन रेस्क्यू कर मलबे में दबे तीनों मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को रेफर होने के बाद सतना ले जाया गया है। गोंडा पहाड़ में महेश प्रसाद जायसवाल की पत्थर खदान संचालित है। बुधवार की देर रात खदान में खनन का कार्य चल रहा था। बताते हैं कि खदान में ब्लास्टिंग भी की गई। इसके बाद करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई से खदान धंसक गई। पूरा मलबा नीचे की ओर गिरा। बेंच आदि न बनी होने से काम कर रहे 40 वर्षीय साढू व उसका भाई 35 वर्षीय छोटू निवासी करारी मजरा गोंडा के अलावा पोकलैंड चालक 40 वर्षीय सुदामा यादव मलबे में दब गए। मलबे मे...