कन्नौज, सितम्बर 2 -- चित्रकूट, संवाददाता। सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में नेत्रदान को लेकर जागरुकता रैली निकाली। लोगों को नेत्रदान के लिए जागरुक किया गया। अवगत कराया कि नेत्रदान से जरुरतमंद को रोशनी दी जा सकती है। मौजूदा समय पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट से संचालित जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय की ओर से नेत्रदान पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। जिसमें रोजाना अलग-अलग तरीके से नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। यह पखवाड़ा आगामी आठ सितंबर तक चलेगा। इसकी शुरुआत पिछले 25 अगस्त को हुई थी। अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को नेत्रदान के लिए जागरूक किया। कामदगिरि प्राचीन मुखारबिंद से जागरुकता रैली की शुरुआत हुई। बिहारी चौक प...