चित्रकूट, अगस्त 11 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में नयागांव के राजघराना परिवार की ओर से धूमधाम के साथ कजली महोत्सव मनाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं बैंड बाजे के साथ कजलियां बिसर्जन के लिए रामघाट पहंुची। जहां पर पतित पावनी मंदाकिनी में कजलियों का बिसर्जन किया गया। एमपी के नयागांव राजघराना परिवार की ओर से हर साल कजली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाता चला आ रहा है। रक्षाबंधन के दूसरे दिन महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन होता है। राजघराना परिवार के हेमराज सिंह जूदेव, उनके बेटे पूर्व विधायक चित्रकूट नीलांशू चतुर्वेदी समेत सैकड़ों लोग इस महोत्सव में शामिल होते है। आसपास के गांवों से भी कजलिया महोत्सव देखने के लिए चित्रकूट में लोगों की भीड़ उमड़ती है। मंदाकिनी किनारे रामघाट में कजली महोत्सव मनाने की ...