चित्रकूट, अप्रैल 9 -- डिप्टी आरएमओ अविनाश झा ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना में रबी खरीद वर्ष 2024-25 में सरकारी दलहन व तिलहन खरीद केन्द्रों पर सीधे किसानों से चना, सरसो व मसूर की खरीद की जाएगी। कर्वी व बसिला मंडी में खरीद केन्द्र खोले गए है। जहां पर 30 जून तक खरीद की जाएगी। दो तीन दिनों में खरीद शुरू हो जाएगी। खरीद केन्द्र सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। वर्ष 2024-25 में चना का समर्थन मूल्य 5440 रूपये प्रति कुंतल, मसूर का समर्थन मूल्य 6425 व सरसो का समर्थन मूल्य 5650 प्रति कुंतल है। एक दिन में एक किसान से अधिकतम 25 कुन्तल की मात्रा ही खरीद की जा सकेगी। खरीद केन्द्रो पर चना मसूर व सरसो बेचने के लिये किसानो का पंजीकरण खरीद अवधि में किया जा सकेगा। किसानों की धनराशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में में किया जाएगा। किसी भी समस्या के ...