चित्रकूट, सितम्बर 23 -- चित्रकूट, संवाददाता। धर्मनगरी चित्रकूट स्थित एमपी के प्रमोदवन में देवी भक्तों ने सोमवार की शाम जमकर हंगामा काटा। नगर पंचायत परिषद के सीएमओ व एमपी पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भक्तों ने सीएमओ आवास के सामने धरना भी दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम मझगवां व एसडीओपी चित्रकूट ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। प्रमोदवन में स्थापित की जा रही देवी प्रतिमा की स्थापना पर नगर पंचायत परिषद चित्रकूट के सीएमओ ने अवरोध उत्पन्न किया। इसी के विरोध में देवी भक्तों का आक्रोश फूट पड़ा। भक्तों का आरोप था कि सीएमओ धार्मिक आयोजन का विरोध कर रहे है। इसी बात को लेकर गुस्साए देवी भक्तों ने नारेबाजी के साथ सोमवार की शाम सीएमओ आवास के सामने धरना दिया। आक्रोशित देवी भक्त दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए सीएमओ से सामुदायिक भवन की मांग कर...