चित्रकूट, जून 10 -- चित्रकूट। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के अगले जुलाई माह में होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजापुर आ सकते हैं। जबकि राष्ट्रीय रामकथा वाचक संत मोरारी बापू का आना लगभग तय माना जा रहा है। तुलसी जन्मोत्सव को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर चल रहे पर्यटन विकास के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया है। डीएम व एसपी ने कार्यक्रम को देखते हुए चल रहे कार्यों का जायजा लिया। डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह ने एसडीएम रामऋषि रमन के साथ तुलसी जन्मोत्सव कार्यक्रम में अगले माह जुलाई में मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संत मोरारी बापू के संभावित आगमन को देखते हुए स्थलीय जायजा लिया। संत मोरारी बापू की ओर से चार दिवसीय संत समागम समारोह 28 जुलाई से लगातार 31 जुलाई तक आयो...