चित्रकूट, सितम्बर 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। महज डेढ़ साल की बच्ची को अगवा कर हैवानियत करने वाले को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश विशेष पॉक्सो एक्ट रेनू मिश्रा की अदालत ने दोषी पर नौ हजार का अर्थदंड भी लगाया है। मामले में 18 माह में फैसला आया है। बच्ची से हैवानियत मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले वर्ष 23 जून 2024 को हुई थी। मासूम के पिता ने तहरीर देकर बताया था कि उसके नौ बच्चे हैं। करीब दो साल पहले पत्नी की मौत के बाद वह बच्चों का पालन पोषण अकेले कर रहा है। घटना के दिन वह बड़े बेटे की शादी के कार्ड बांटने बाहर गया था। उसके बच्चे घर पर थे। इसी दौरान मऊ थाना क्षेत्र के कुम्हारन का डेरा मजरा चित्रवार निवासी इतराज प्रसाद शराब के नशे में उसके घर आया। घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बेटी को बहला-फुसलाकर सड़क किनारे सूखे न...