चित्रकूट, अगस्त 12 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में किसानों को पिछले करीब एक माह से डीएपी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई बार किसान संगठन इस समस्या को लेकर आंदोलन कर चुका है। अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया है। फिर भी डीएपी की कमी दूर नहीं हो पा रही है। सहकारी समितियों में डीएपी के लिए किसान चक्कर काटते नजर आ रहे है। भाकियू ने खरीफ की बुवाई शुरु होने से पहले ही खाद की समस्या को उठाया था। अधिकारियों से मांग की थी कि बुवाई से पहले ही समितियों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करा दी जाए। ताकि किसानों को खरीफ फसलों के लिए डीएपी को लेकर परेशान न होना पड़े। इसके बावजूद डीएपी का इंतजाम नहीं हो पाया। यही वजह है कि रोजाना सहकारी समितियों में किसानों की भीड़ जुट रही है। डीएपी का अभाव होने की वजह से नाममात्र किसानों को खाद मिल पा रही ...