चित्रकूट, मई 30 -- चित्रकूट। जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के नांदिन कुर्मियान गांव में टुल्लू पंप चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से आयुष फार्मासिस्ट की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नांदिन कुर्मियान निवासी 54 वर्षीय मान सिंह की सीएचसी राजापुर में आयुष फार्मासिस्ट के पद पर तैनाती है। वह गांव में ही रहकर सीएचसी आकर अपनी ड्यूटी करते थे। शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे वह घर में पानी भरने के लिए टूल्लू पंप चालू कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में परिजन उनको लेकर सीएचसी राजापुर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ...