चित्रकूट, नवम्बर 19 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने बुधवार को जिला कारागार एवं जेल लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण करने के साथ विधिक साक्षरता शिविर लगाया। उन्होंने जेल लीगल एड क्लीनिक में विधिक सहायता, जमानत आदेश, जेल विजिटर रजिस्टर आदि देखे। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही मिली। अधिकारियों को जेल में निरूद्ध बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए। बैरकों में जाकर महिला व पुरुष बंदियों की समस्याएं सुनीं। अस्पताल में भर्ती बंदियों से उनकी समस्याओं एवं इलाज के संबंध में जानकारी ली। जेल अधीक्षक ने अवगत कराया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के 22 बंदी निरूद्ध हैं। जिन्हें अलग हाते/बैरक में रखा गया है। सचिव ने इन बंदियों की समस्याएं जानीं। उनके मुकदमों की पैरवी व रिहाई के संबंध में प्राधिकरण से पत्राचार करने के निर्द...