चित्रकूट, नवम्बर 19 -- सदर ब्लॉक कर्वी के अकबरपुर ब गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को ग्राम प्रधान की अगुवाई में तहसील परिसर पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। आरोप लगाया कि उनको दो साल पहले मुख्यमंत्री आवास मिले थे। लेकिन संबंधित जमीन में दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी वजह से निर्माण नहीं कर पा रहे है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गुड़िया सिंह की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें लेखपाल पर भी लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए। लेखपाल को हटाने की मांग भी की। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत की आबादी की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसकी पैमाइश कराकर कोल आदिवासियों के दो वर्ष से रूके पडे मुख्यमंत्री आवासों का निर्माण कराया जाए। भरतकूप कस्बे में जलनिकासी के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टोलीफोन एक्सचेंज तक हाईवे के द...