बांदा, अक्टूबर 16 -- बांदा। संवाददाता दीपावली से पहले घर की लिपाई को लेकर दो बहनों के बीच विवाद एक की खुदकुशी तक पहुंच गया। छोटी बहन से झगड़े के बाद नाराज बड़ी बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने होने पर परिवार को जानकारी हुई। आनन फानन में उसे मेडकिल कालेज बांदा लाा गया , जहां उसकी सांसें थम गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चित्रकूट जिले के सरधुवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 19 वर्षीय अराधना पुत्री शिवदत्त का छोटी बहन पूजा से विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर अराधना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। तब घर वालों को जानकारी मिली। उसे पास में स्थित सोनेपुर अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन प्रयागराज न ले जाकर उसे रा...