चित्रकूट, जुलाई 1 -- चित्रकूट, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय सपहा में प्रदेश सरकार की संचालित माता कांची योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य व सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी को स्मार्ट फोन प्रदान किया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों में खुशी की झलक नजर आई। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने कहा कि इस मोबाइल का उपयोग ज्ञान, शिक्षा और रचनात्मक उद्देश्यों के लिए करें। यह तकनीक छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण साधन बन सकती है। कहा कि इस तकनीकि उपकरण से छात्र-छात्राएं अब डिजिटल शिक्षा से सीधे जुड़ सकेंगे और अपने भविष्य को एक नई दिशा देने में सफल होंगे। सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि सरकार की यह पहल छात्रों को डिजिटल रू...