चित्रकूट, फरवरी 23 -- चित्रकूट, संवाददाता। जनपद चित्रकूट के किसान लगातार प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर है। जिसका नमूना देखने के लिए दूसरे प्रांतों के किसान आ रहे है। प्राकृतिक कृषि के तौर-तरीके जानने और सीखने के लिए छत्तीसगढ़ से किसान धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। किसानों ने भ्रमण के दौरान प्राकृतिक कृषि पद्धतियों को देखा और समझा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा से मितान प्रोड्यूसर कृषक उत्पादन संगठन की अगुवाई में किसानों का दल मानिकपुर ब्लॉक में प्राकृतिक खेती देखने पहुंचे। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान की ओर से मानिकपुर ब्लॉक में बीते पांच वर्ष से किसान प्राकृतिक खेती कर रहे है। अब तक संस्थान के सहयोग से लगभग पांच हजार किसानों ने इस पद्धति को अपनाया है। ऐसे ही किसानों से मिलने, उनके कृषि के तौर तरीको को देखने, समझने के लिए अंबुजा फाउंडेशन सहायतित मितान प...