चित्रकूट, मार्च 3 -- चित्रकूट, संवाददाता। जानकीकुंड स्थित रघुबीर मन्दिर आश्रम बड़ी गुफा से धर्मनगरी चित्रकूटधाम की चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा चित्रकूटधाम के विभिन्न पवित्र स्थानों का 11 दिन में भ्रमण करने के बाद समाप्त होगी। ट्रस्टी डा बीके जैन ने यात्रा में शामिल साधू-संतों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस चौरासी कोसीय परिक्रमा में देश के विभिन्न प्रांतों से आकर साधू-संत शामिल होते है। फाल्गुन शुक्ल द्वितीया से प्रारंभ होकर यह यात्रा फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी तक भगवान श्रीराम के वनवास काल के पदचिन्हों पर चलेगी। चित्रकूटधाम के एमपी एवं यूपी क्षेत्र में स्थित सीमावर्ती अंचल के महत्वूर्ण धार्मिक स्थलों का पैदल दर्शन कर पुन: रघुबीर मन्दिर परिसर में धूमधाम से इसका समापन होगा। यात्रा में शामिल सभी साधू-संतों व श्रद्ध...