चित्रकूट, अगस्त 25 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में बदमाशों और चोरों की चर्चाओं के बीच निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ की अधेड़ महिला को अकेला पाकर उसे चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के पास मिले मोबाइल नंबर के जरिए परिजनों को सूचना दी है। इस समय हर गांव में बदमाशों और चोर गैंग की चर्चाओं के चलते ग्रामीण निगरानी कर रहे है। हर गांव में अनजान व्यक्ति को चोर और बदमाश समझकर खदेड़ा जा रहा है। बताते हैं कि छत्तीसगढ़ प्रांत के लोधी महेवा बलरामपुर निवासी लाल जी की 53 वर्षीया पत्नी देवंती भादौं माह के अमावस्या मेला दौरान चित्रकूट आई थी। उसे अपनी आंख का जानकीकुंड अस्पाल में इलाज भी कराना था। उसने अस्पताल पहुंचकर आंख की जांच...