चित्रकूट, अगस्त 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में शहर से लेकर गांवों तक चोरों और बदमाशों के विचरण की चल रही चर्चाओं के बीच लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने पर अब पुलिस प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाई है। चोर गैंग का सदस्य समझकर छत्तीसगढ़ की महिला के साथ ग्रामीणों के मारपीट करने पर उसकी हुई मौत को देखते हुए रात में खुद एसपी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग पर निकले है। उन्होंने आधी रात को शहर के कई इलाकों में भ्रमण के दौरान मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए अनावश्यक घूमने पर जमकर फटकार लगाई। पिछले एक माह से लोगों के बीच चोरो और बदमाशों की धमाचौकड़ी की चर्चाएं तेजी पर है। रोजाना कहीं न कहीं बदमाशों की संभावना पर ग्रामीण लामबंद होकर खेत-खलिहानों की तरफ लाठी-डंडे लेकर शोरगुल मचाते नजर आते है। सोमवार की देर शाम मुख्यालय कर्वी से सटे काल...