चित्रकूट, मई 30 -- चित्रकूट। जिले में मऊ कस्बे से परदवां को जाने वाले ध्वस्त मार्ग का सुदृढ़ीकरण के साथ ही अब चौड़ीकरण भी होगा। शासन स्तर से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही चार लघु सेतु निर्माण भी शासन स्तर से स्वीकृत हुए है। क्षेत्रीय विधायक ने मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू होने से पहले भूमिपूजन कर आधारशिला रखी। मऊ से परदवां मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। करीब 20 किमी लंबे मार्ग से कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं। काफी दिनों से इसके निर्माण की मांग लोग कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी के प्रयास से मार्ग के सुदृढ़ीकरण के साथ ही चौड़ीकरण कराने की मंजूरी शासन ने दी है। अब यह मार्ग साढ़े तीन मीटर की जगह साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसी तरह चार लघु सेतु बरहा कोटरा, पूरबप...