चित्रकूट, मार्च 18 -- ग्रामोदय विश्वविद्यालय कुलपति प्रो भरत मिश्र की अगुवाई में मंदाकिनी नदी के स्फटिक शिला घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग आधा ट्राली कचरा टीम ने निकाल कर दूसरे स्थान पर फेंका गया। कुलपति ने कहा कि सफाई अभियान लगातार एक निश्चित अंतराल पर चले। जिससे लोगों में पर्यावरणीय जागरूकता उत्पन्न हो। चित्रकूट की जीवन रेखा व धरोहर मंदाकिनी प्रदूषण रहित हो सके। वहीं स्फटिक शिला घाट के दुकानदारों व पूजा कराने वालो से अपील की गई कि वह मंदाकिनी सफाई का विशेष ध्यान रखें। आने वाले तीर्थ यात्रियों से आग्रह करें कि वह इस पवित्र नदी में खाद्य, पूजन सामग्री, प्लास्टिक व अन्य सामग्री न फेंककर नदी को स्वच्छ रखने में मदद करें। इस मौके पर प्रो घनश्याम गुप्ता, डा वीरेंद्र उपाध्याय, अंजली सोनी, श्रद्धा गुप्ता, सुजीत कुशवाहा, सुनीत द्विव...