चित्रकूट, जुलाई 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मठ-मंदिरों में एक दिन पहले से ही बाहरी श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो गया था। रामघाट से लेकर कामदनाथ मंदिर और परिक्रमा मार्ग में भगवान श्रीराम और कामदनाथ के जयकारे गूंजते रहे। सुबह से ही मठ-मंदिरों में पहुंचकर शिष्यों ने गुरु पूजन किया। गुरुवार को तड़के से ही रामघाट पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मंदाकिनी में डुबकी लगाई। सावन माह की शुरुआत होने पर श्रद्धालुओं ने राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। इसके बाद भगवान कामदनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर दर्शन किया। यहां अत्यधिक भीड़ होने की वजह से संभालना मुश्किल पड़ रहा था। गुरु पूर्णिमा मे...