चित्रकूट, फरवरी 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से दो पालियों में शुरु हों गई। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सख्त इंतजाम किए है। केन्द्रों पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगाया गया है। बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। जिले में 38 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। सोमवार को पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक हाईस्कूल में हिंदी एवं इंटर स्तर पर सैन्य विज्ञान की परीक्षाएं हो रही है। जबकि द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से हाईस्कूल में हेल्थ केयर व इंटर में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। पहले दिन सुबह परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी उत्साह के साथ केन्द्रों में पहुंचे। मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की...