चित्रकूट, फरवरी 15 -- चित्रकूट, संवाददाता। आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउंडेशन एवं चाइल्डफंड के सहयोग से युवाओं के नेतृत्व कौशल विकास के लिए दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन जीआईसी बरगढ़ में हुआ। जिसमें बरगढ़ क्षेत्र के करीब दो सैकड़ा किशोर, किशोरियों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पहले दिन किशोर-किशोरी, कबड्डी, महिला, खो-खो, साइकिल रेस, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। समापन मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, प्रधानाचार्य वीके सोनी, ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधानों ने दोनों सिरों को जोड़ने वाली गांठ खोलकर किया। संदेश दिया कि हर तरह के संकोच, शर्म और रूढ़ियों को खोलकर हमें आगे बढ़ना है। रूढ़िवादी प्रथाएं बाल विवाह, जेंडर भेद-भाव, बाल मजदूरी व अशिक्षा को कम करने पर जोर दिया गया। बीडीओ ने कहा कि पाठा क्षेत्र के युवाओं को अप...