चित्रकूट, अगस्त 16 -- चित्रकूट। एआर कोआपरेटिव कार्यालय में सहकारी समितियों के सचिवों को नैनो उर्वरक के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने नैनो उर्वरक का प्रयोग करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। सचिवों से कहा गया कि वह लोग उर्वरक वितरण के दौरान किसानों को नैनो खाद की खूबियां बताएं। जिला प्रबंधक पीसीएफ रंजीत कुमार मौर्य ने समिति सचिवों को इफ्को नैनो उर्वरकों के प्रयोग की विधि एवं इससे होने वाले लाभ को समझाया। ताकि वह समितियां में आने वाले किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग की विधियां एवं लाभ को समझाकर बिक्री कर सकें। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजेन्द्र कुमार ने समिति सचिवों को शासन के निर्देशों के अनुसार नैनो समेत अन्य उर्वरकों की बिक्री करने पर जोर दिया। इफ्को प्रयागराज से आए प्रबंधक अ...