चित्रकूट, नवम्बर 19 -- मुख्यालय कर्वी को जोड़ने वाले मार्ग में काली घाटी के पास ट्रकों के पलटने का सिलसिला नहीं थम रहा है। दो दिन पहले छात्रों को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा था। बुधवार को फिर एक टैंकर पलट गया। हालांकि हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। टैंकर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे एमपी से सीमेंट भरकर मानिकपुर होते हुए प्रयागराज जा रहा था। काली घाटी में मोड की सही जानकारी न होने के कारण अक्सर भारी वाहन पलट रहे है। हादसों को देखते हुए घाटी में सड़क का चौड़ीकरण भी चल रहा है। लेकिन छह माह बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...