चित्रकूट, अक्टूबर 27 -- चित्रकूट, संवाददाता। मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग में यूपी-एमपी की सीमा पर टिकरिया-मझगवां रेलवे स्टेशन के बीच रविवार की आधी रात के बाद गुजर रही एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली तीन बोगियां कपलिंग टूटने से अलग हो गई। गनीमत रही कि उस समय स्टेशन नजदीक होने से ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। जिससे ट्रेन को चालक ने रोक दिया। बोगियां अलग होने की वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। लोकमान्य तिलक मुंबई (एलटीटी) से भागलपुर चलने वाली 12336 एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की रात मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के जरिए सतना होकर गुजर रही थी। यूपी की सीमा से सटे मझगवां स्टेशन छोड़ने के बाद रात करीब तीन बजे चित्रकूट जिले के टिकरिया स्टेशन पहुंचने से पहले अचानक कपलिंग टूटने से पीछे की तीन बोगियां अलग हो गईं। इनमें एक स्लीपर व दो जनर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.