चित्रकूट, अगस्त 18 -- चित्रकूट। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों ने सार्वजनिक स्थल एवं गांवों में भ्रमण कर चेकिंग अभियान चलाया। महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा के संबंध में टीमों ने जागरूक भी किया। जिले में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सीओ राजापुर राजकमल के पर्यवेक्षण में एंटी रोमियो टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं गांवों में भ्रमण किया। सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बाजारों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने, महिलाओ-बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन, अभद्र टिप्पणियां आदि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया गया। सुरक्षा संबंधित सेवा के लिए संचालित हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। अवगत कराया कि सभी थानों म...