चित्रकूट, जून 25 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में आषाढ़ माह के अमावस्या मेला में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मेला क्षेत्र में यूपी-एमपी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मंदाकिनी में स्नान के बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन किए और फिर परिक्रमा लगाई। यूपी-एमपी प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है। धर्मनगरी चित्रकूट में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। आषाढ़ माह की अमावस्या का महत्व अधिक माना जाता है। जिसके चलते स्थानीय के अलावा कई प्रांतों से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। यूपी-एमपी प्रशासन ने अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए पहले से ही इंतजाम कर लिए थे। श्रद्धालुओं ने रामघाट, भरतघाट, राघव प्रयाग घाट व ...