चित्रकूट, मई 29 -- देश के सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी बुधवार को चित्रकूट गए थे। सुबह भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में दर्शन करने के बाद वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य के आश्रम भी गए। यहां उन्होंने रामभद्राचार्य से दीक्षा भी ली थी। रामभद्राचार्य महाराज ने उन्हें दीक्षा देने के बाद बताया कि मैंने उनसे दक्षिणा भी मांगी है,जिसमें मैंने उनसे पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर मांगा है। सेना प्रमुख के चित्रकूट में उनके आश्रम जाने पर आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि मैंने उन्हें वही दीक्षा राम मंत्र के साथ दी,जो भगवान हनुमान को मां सीता से मिली थी और फिर उन्होंने लंका पर विजय प्राप्त की थी। मैंने उनसे दक्षिणा मांगी है कि मुझे PoK वापस चाहिए। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेद्र द्विवेदी कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह भगवान रा...