चित्रकूट, नवम्बर 17 -- जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में टीम ने अवैध शराब के कई ठिकानों में छापेमारी की। आबकारी निरीक्षक मऊ ने टीम के साथ मुख्यालय कर्वी से सटे कपसेठी में कई ठिकानों पर दबिश दी। मंदाकिनी किनारे महुआ की कच्ची शराब के दर्जनों ठिकाने संचालित हैं। टीम के पहुंचते ही अवैध शराब कारोबारियों में भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान टीम ने आठ कुंतल के साथ ही 50 लीटर अवैध शराब बरामद की। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...